Photo Ki Size Compress Kaise Kare – Best image कैसे बनाये 2020-2021

Photo Ki Size Compress Kaise Kare - Best image कैसे बनाये 2020-2021
Advertisements

Photo Ki Size Compress का मतलब है किसी फोटो की साइज को कम करना और आपको पता है कि आजकल यह करना कितना ज़रूरी हो गया है?

आप पूछेंगे क्यों ?

देखिये, आजकल सब कुछ ऑनलाइन है…

कहीं किसी नौकरी के लिए आवेदन करना है, पैन कार्ड, वोटर कार्ड के लिए आवेदन करना है या बैंक में खाता खुलवाना है आपको इन्टरनेट पर आना ही पड़ेगा | 

Photo Ki Size Compress Kaise Kare

अक्सर इन मौकों पर एक चीज़ है जो हमें बहुत परेशान करती है वो है

मैं अपनी फोटो को वेबसाइट में मांगी गयी size के हिसाब से कैसे अपलोड करूँ जो अक्सर 50 KB से कम ही होती है?

इसलिए यहाँ पर photo को resize करना बहुत ही ज़रूरी हो जाता है |

फोटो की साइज कम करने की जरूरत  उस समय भी आती है जब आप किसी फोटो को स्कैनर से स्कैन करते हैं और स्कैन्ड फोटो का साइज बड़ा रहता है |

लेकिन कई बार जैसा हम सोचते हैं वैसा परिणाम हमें मिल नहीं पाता और हम सोचते रह जाते हैं कि फोटो का साइज कैसे कम करें?

इस पोस्ट में हम इसी परेशानी का हल निकालते हुए आपको यह बताएँगे कि कैसे आप बड़ी ही आसानी से फोटो कॉम्प्रेस कर के उसका साइज कम कर सकते हैं |

Photo Ki Size Compress Kaise Kare

आजकल नौकरी और आवेदन हमारे दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन गया है |

इसके अलावा ई-मेल attachment, फोटो  साईट पर अपलोड, ब्लॉग पोस्ट, पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन जैसे अनेकों अवसर आते रहते हैं जिसमे कम resolution इमेज की ज़रुरत होती है |

आपकी मूल फोटो किसी डिजिटल कैमरा / मोबाइल कैमरा से खींची गयी होगी या फिर किसी स्कैनर से स्कैन की गयी होगी |

इन दोनों दशाओं में फोटो का साइज अधिक हो जाता है जिससे इन्टरनेट पर भेजने और डाउनलोड करने में दिक्कत आती है  |

यदि हमारा नेट कनेक्शन धीमा हुआ तो फिर कहना ही क्या |

अधिकतर वेबसाइट फोटो अपलोडिंग के लिए लगभग 50 KB से लेकर अधिकतम 250 KB तक की मांग करते हैं |


ये भी पढ़े:


अब मान लें कि हमारे कैमरे या स्कैनर से निकली हुई फ़ोटो की size 4 – 6 MB है |

इसका मतलब हमें हमारी फोटो को लगभग 50 – 80 गुना compress करना पड़ेगा और वह भी कम से कम गुणवत्ता खोये |

तो हम फोटो का साइज कैसे कम करेंगे,आइये जानते हैं |

वेबसाइट की मदद से Photo Ki Size Compress Kaise Kare?

अपने फोटो की साइज कम करने का तरीका सबसे आसान है जिसमे आपको कुछ वेबसाइट पर अपनी फोटो अपलोड करनी होती है |

फिर अपनी ज़रुरत की size को चुनना और photo compress करना होता है|

जब आपकी ज़रुरत के हिसाब से photo resize हो जाये तब उसे अपनी हार्ड डिस्क में डाउनलोड कर लिया जाता है | 

कुछ मुख्य वेबसाइट या online image resizer / Online Photo compressor हैं –

Best online image optimizer tools

1.Picresize
2.Resize Image
3.Simple Image Resizer
4.Lunapic
5.Webresizer
6short pixel
7Tiny PNG
8JPEG.io
9ImageRecycle
10Compressor.io
11Ezgif
12Kraken
13JPEG Optimizer

1. JPEG Optimizer

JPEG Optimizer

JPEG Image file saving – 66%

2. Kraken

Photo Ki Size Compress Kaise Kare - Best image कैसे बनाये 2020-2021 1
  • JPEG Image file saving – 11.32% (lossless), 70.05% (lossy)
  • PNG Image file saving – 44.06% (lossless), 75.03% (lossy)

3. Tiny PNG

Photo Ki Size Compress Kaise Kare - Best image कैसे बनाये 2020-2021 2
  • JPEG Image file saving: 32%
  • PNG Image file saving: 75%

4. JPEG.io

Photo Ki Size Compress Kaise Kare - Best image कैसे बनाये 2020-2021 3
  • JPEG Image file saving: 65%
  • PNG Image file saving: 17%

5. ImageRecycle

Photo Ki Size Compress Kaise Kare - Best image कैसे बनाये 2020-2021 4
  • JPEG Image file saving: 48.97%
  • PNG Image file saving: 78.57%

6. Compressor.io

Photo Ki Size Compress Kaise Kare - Best image कैसे बनाये 2020-2021 5
  • JPEG Image file saving: 49%
  • PNG Image file saving: 81%

7. Ezgif

Photo Ki Size Compress Kaise Kare
  • JPEG Image file saving: 49%
  • PNG Image file saving: 47%

इनके अलावा भी अनगिनत वेबसाइट हैं पर ये बहुत मशहूर हैं |

इनमे  से Lunapic और Resize image तनिक advance हैं और इनमें बहुत सारे options भी मौजूद हैं |

Simple image resizer अपने नाम के अनुरूप बहुत ही सरल है और कोई भी इसका उपयोग आसानी से कर सकता है |

यहाँ पर Simple image resizer के प्रयोग से आप फोटो का साइज कैसे कम करें, यह बताया जा रहा है |

बाकी के वेबसाइट भी इसी प्रकार से इस्तेमाल किये जा सकते हैं| 

अपने फोटो को Resize कैसे करे –

Image का साइज़ छोटा रखने से वह कम space लेता है, और website page जल्दी load होता है। इस लिए पोस्ट पर हो सके तो 50 से 75 KB साइज़ की images ही use करनी चाहिये। अब हर image अलग अलग साइज़ की होती है और उन्हे काट-कूट कर छोटा बना देने पर उसकी असरकरकता कम हो जाती है|

इस लिए उन images को छोटा करने के लिए compress करना पड़ता है। image को compress करने के लिये आसान तरीका है Microsoft के free tool software “Paint” पर जा कर image को compress करना। उस software के header बार में resize का option होता है जिस के माध्यम से यह कार्य आसानी से किया जा सकता है।

Image compress की आसान प्रोसैस

  1. Image को अपने desktop पर save रखें या फिर उसका destination ऐसी जगह रखें जहां आप उसे आसानी से खोज सकें।
  2. अब जिस भी software की मदद से आप image compress करना चाहते हैं उस software को open करें, ओर अगर online website की मदद से compress कर रहे हैं image तो उस website को खोलें।
  3. अब जिस इमेज को compress करना है उसे drag & drop या upload जो भी उपलब्ध option है स्क्रीन पर उसके माध्यम से वहाँ ले जाएँ।
  4. उसके बाद image select कर के उसको अपनी मरज़ी मुताबिक kb size option में set करें और process कर दें।
  5. अब software / website आप को process किया हुआ कम size का image output दे देगा जिसे आप कोई नाम दे कर अपने computer पर save कर सकेंगे। और use कर सकेंगे।

Computer पर इन software को download कर के image compress करें –

  • Caesium Image Compressor
  • Icecream Image Resizer
  • Advanced JPEG Compressor
  • Fileminimizer Pictures

Online Image Resize करे

More – किसी भी image को compress करने पर उसकी quality पर थोड़ा बहुत असर पड़ता ही है। इस लिये images को सुंदर और आकर्षक बनाये रखने के किए उसकी original साइज़ से 50% तक ही compress करें।

Share This