How To Create Free Blog For Blogger? 2020

How To Create Free Blog For Blogger 2020
Advertisements

हैलो दोस्तों Gujarati Help Guru में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है How To Create Free Blog For Blogger? की पूरी जानकारी | आप भी Blogger पर Free Blog बनाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आये है।

हम आपको How To Create Free Blog For Blogger? बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली प्रत्येक पोस्ट को पसंद करते रहे।

How To Create Free Blog For Blogger?

Blogging का सबसे खास बात यह है की लोग इसमें बिना किसी Boss के Pressure के लोग पैसे कमा सकतें है लेकिन हमारे हिसाब से इसमें Boss से भी ज्यादा pressure होता है क्योकि इसमें हमे बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरुरत होती है|

अगर आप लिखने में interested हैं तो आप एक blog बना कर के पैसे कमा सकते हैं जैसे की अगर आपके पास Computer का अच्छा खासा ज्ञान है तो आप एक blog बना कर के उस पर computer के बारे में जानकारी लिख सकते हैं|

आप केवल Computer पर ही ब्लॉग नहीं बना सकते हैं बल्कि आपके पास जिस में हुनर है उस चीज का ज्ञान लोगो को देकर के पैसे कमा सकते हैं जैसे की Cooking, Blogging, Health Tips, Job, Shayari इत्यादि topic पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं|

Blogger क्या है? Blogger kya hai?

Blogger blog बनाने का एक platform है जहाँ पर हम website या blog बना सकते हैं| यह Google की एक service है जहाँ पर आप एक blog बना कर के अपना knowledge को share कर सकते हैं और साथ ही साथ पैसे भी कम सकते हैं| Blogger Pyra Lab के द्वारा develop किया गया था जिसे Google ने 2003 में खरीद लिया था|

इस platform पर रोज लाखो लोग blog बनाते हैं क्योकि यह free service provide करता है मतलब की आपको इसमें hosting खरीदने की जरुरत नहीं पड़ती है,

यह domain भी provide करता है लेकिन वह sub-domain होता है| अगर blogging field में आप नए हो तब आपके मन में ये सवाल जरुर उठ रहा होगा की sub-domain क्या होता है| इसके लिए हम एक अलग से भी पोस्ट लिखेंगे लेकिन इस पोस्ट में हम आपको थोडा सा sub-domain के बारे में बता देते है| सबसे पहले हम domain के बारे में जानेंगे उसके बाद sub-domain के बारे में सीखेंगे|

Domain क्या है?

Domain website का unique नाम होता है जिससे वेबसाइट की पहचान की जाती है मेरा blog का domain है GujaratiHelpGuru.in डोमेन दो प्रकार के होते हैं Custom Domain और sub-domain. Custom domain वैसे domain होते है जिसमे की किसी भी company का नाम नहीं होता है यह professional होता है मतलब की आप अपने अनुसार किसी भी domain को choose करते हैं जिसमे किसी company का नाम नहीं लगा तो use custom domain कहते हैं|

sub-domain वैसे domain को कहा जाता है जिसमें किसी भी company का नाम add रहता है जैसे की blogger का sub-domain ‘blogspot’ है और WordPress का sub-domain ‘WordPress’ है| जैसे- example.blogspot.com, example.wordpress.com

Blogger पर blog बनाने के क्या फायदे हैं?

क्या आप blogger पर blog बनाने के फायदे के बारे में जानते है अगर नहीं तो हम आपको थोडा सा इसके फायदे के बारे में बता देते हैं क्योकि इस पर हम एक पोस्ट अलग से लिखेंगे जिसमे पूरा detail में blogger के फायदे के बारे में बताएँगे| तो चलिए कुछ फायदे के बारे में जान लेते हैं-

Blogger के फायदे

  • यह फ्री service provide करता है जिसमें कोई भी free में blog बना सकते हैं|
  • Blogger platform wordpress की तुलना में बहुत ही आसान हैं|
  • यह फ्री SSL certificate provide करता है|
  • Blogger platform ज्यादा secure है क्योकि यह Google की service है|

Blogger पर blog कैसे बनायें?

अगर आप blogging field में नए हैं तो आपको सबसे पहले blogger पर ब्लॉग बनाना चाहिए क्योकि यह free के साथ साथ easy भी है मतलब आपको ज्यादा setting करने की जरुरत नहीं पड़ती है|

यह Google की service होने के कारण इसमें बहुत सारे features पहले से ही add रहते हैं| अगर आप blogger पर अपना blog बनाना चाहते हैं तो निचे दिए गये steps को follow करें:

Steps To Create Blogger Blog:

Step 1: सबसे पहले आपके पास एक Gmail id होनी चाहिए अगर आपके पास Gmail id नहीं है तो सबसे पहले आपको Gmail id बनाना पड़ेगा क्योकि गूगल की सभी service को access करने के लिए आपके पास एक Gmail id होना जरुरी है| अगर आपके पास Gmail id है तो आप आगे के steps को follow करें|

Step 2: अब उसके बाद blogger के official वेबसाइट पर जाएँ official website पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे (click here).

Step 3: अब उसके बाद Create your blog option पर क्लिक करे| आप जैसे ही create your blog option पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको अपने Gmail id और password से लॉग इन करना है|

Step 4: अब login करने के बाद आपके सामने दो option शो होंगे जिसमें से आपको Create a limited blogger profile option पर क्लिक करना हैं |

Step 5: अब आपको अपने वेबसाइट का title लिखना है जैसे की अपने ब्लॉग का नाम लिखना है और उसके बाद Continue to blogger option पर क्लिक करना है| और उसके बाद Create a new blog option पर click करें|

Step 6: अब आपके सामने एक pop-up बॉक्स open होगा जिसमे आपको अपने blog का title लिखना है और उसके बाद वाले box में आपके ब्लॉग का URL लिखना है| आप जो URL enter करेंगे अगर वह available होगा तो उसके just सामने green color का टिक हो जायेगा अन्यथा red cross symbol शो होगा यानि की आप जो URL enter कर रहें है वह URL किसी और के द्वारा पहले ही ले लिया गया है|

अब URL enter करने के बाद आपको कोई एक Theme select कर लेना है आप बाद में भी अच्छा theme लगा सकते हैं| और उसके बाद Create blog option पर क्लिक करना है|

Conclusion

आज की पोस्ट में आपने जाना How To Create Free Blog For Blogger? की पूरी जानकारी। आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। 

Blogger पर Free Blog बनाने की पूरी जानकारी के लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रुर ले। How To Create Free Blog For Blogger? की पूरी जानकारी आप इस पोस्ट के द्वारा अच्छे से जान गये होंगे।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट How To Create Free Blog For Blogger? की पूरी जानकारीज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।

हमारी पोस्ट How To Create Free Blog For Blogger? में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी  Gujarati Help Guru की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा।  हमारे साथ जुड़ने के लिये 

Join Social MediaFB Page | Telegram | WhatsApp | Instagram | Twitter

फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, 

💐आपका दिन शुभ हो।

Share This