Blogger Blog Post Edit कैसे करे? (How To Edit Blogger Blog Post ?) 2020

Blogger Blog Post Edit
Advertisements

हैलो दोस्तों Gujarati Help Guru में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट मे हम आपको Blogger Blog पर Post Edit करने की पूरी जानकारी देंग़े. आप जानेंगे कि Blogger Blog Post Edit कैसे करते है?-How To Edit Blogger Blog Post? और Post Edit करने के बाद दुबारा उस पोस्ट को Publish करने का तरीका क्या है?

Blogger Blog Post Edit कैसे करे?

ये Blogger Tutorial for Beginners To Advance in Hindi Series का 21 मा Tutorial है. आपको सभी Tutorial पढ़ना है तो यहाँ क्लिक करे Blogger Tutorial In Hindi

Blog Post में भी समय के साथ बदलाव करना पडता हैं. ताकि Blog में प्रकाशित जानकारी समय के साथ अनुकूल बनी रहे. और हमारे पाठकों को ताजा जानकारी उपलब्ध हो सके.

Post को Updates क्यों करना चाहिए?

  • Spelling Mistakes को सुधारना और शुद्ध शब्द लिखना.
  • पोस्ट में शामिल पुराने आँकडे, तथ्यों के स्थान पर नये आँकडें, तथ्य अपडेट करना.
  • किसी पुरानी विधि, सिद्धांत को नए सिद्धांत, विधि से बदलना.
  • पोस्ट में इस्तेमाल होने वाली स्क्रीनशॉट को को इस्तेमाल करना.
  • Keyword, URL, Headlines, Post Title आदि को अपडेट करना.

ये कुछ मुख्य Changes है जो एक Blog Post में Edit करते समय किये जाते है. इनके अलावा भी आप अपनी जरूरत के अनुसार अन्य बदलाव कर सकते है. किसी पोस्ट को Edit करने का तरीका नीचे बताया जा रहा है.

Blogger Blog Post को Edit करने का Step-by-Step तरीका

Step: 1 Blogger.com पर जाकर गूगल अकाउंट से Log in कीजिए. Log in करने के लिए आप अपनी Gmail ID और Password का इस्तेमाल करें. और उसी अकाउंट का इस्तेमाल करे जिससे आपने ब्लॉगर पर Sing in किया था.

Step: 2 Blogger पर लॉग इन करने के बाद आपके सामने Blogger Dashboard खुल जायेगा. यहाँ से आप Blog List से Down Arrow ⌄ की सहायता से अपना ब्लॉग सेलेक्ट कर लें. मतलब आप जिस Blogger Blog को अपडेट करना चाहते है.

  • अगर आपके पास एक से ज्यादा ब्लॉग है तो.
  • अगर आपके पास केवल एक ही ब्लॉग़ है तब आप ये स्टेप छोड दें.
Blogger Comments Manange
Blogger Blog Post Edit

Step: 3 अब आपके सामने Blog Specific Dashboard Open होगा यहाँ आपके सामने सेलेक्ट ब्लॉग की सभी पोस्ट खुल जायेगी या फिर आप Posts पर क्लिक करके पोस्ट सूची देख सकते है. अब आप जिस पोस्ट को Edit करना चाहते है. उस पोस्ट के Title पर क्लिक कीजिए.

Blogger Blog Post Edit
Blogger Blog Post Edit

Step: 4 ऐसा करने पर आपके सामने सेलेक्ट की हुई पोस्ट Post Editor में खुल जायेगी. आप यहाँ जो बदलाव करना चाहते है. उसे अपडेट कीजिए और अपडेट करने के बाद पोस्ट को ऊपर बने Update बटन पर क्लिक करके अपडेट कर दें.

Blogger Blog Post Edit
Blogger Blog Post Edit

बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक Post को Edit कर लिया है. आप इसी तरह अन्य Posts भी Edit कर ऊन्हे अपडेट कर सकते है.

Conclusion

आज की पोस्ट में हमने आपको Blogger Blog Post Edit करने के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना की किसी पोस्ट को Edit कैसे करते है और Post Edit करने के बाद उसे अपडेट करने का तरीका क्या है? हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Gujarati Help Guru की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा।

हमारे साथ जुड़ने के लिये Join Social MediaFB Page | Telegram | WhatsApp | Instagram | Twitter

फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद

💐आपका दिन शुभ हो।

Share This