Blogger Blog में Image Overlay Stop करने की पूरी जानकारी हिंदी में 2020

Image Overlay Stop,Blogger Image,What is Overlay and Lightbox in Hindi?,Showcase images with Lightbox?,Blog Me Image Overlay Stop,
Advertisements

हैलो दोस्तों Gujarati Help Guru में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है Blogger Blog में Image Overlay Stop करने की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आये है। इसके साथ ही आप यह भी जानेंगे की What is Overlay and Lightbox in Hindi? यह भी आप आज इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। 

हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली प्रत्येक पोस्ट को पसंद करते रहे।

Image Overlay Stop
Image Overlay Stop

Blogger Blog में Image Overlay Stop करने की पूरी जानकारी हिंदी में

Blogger Post में जो Images Insert की जाती है. वे सभी Clickable होती है. मतलब इन पर क्लिक करने पर वे अपने Original Size में Open होती है. By Default जब किसी Image पर क्लिक किया जाता है तो वह Image पोस्ट के ऊपर खुलती है और पूरी स्कीन को ढक लेती है. जहाँ पर ये फोटो या तस्वीर खुलती है उस क्षेत्र को Lightbox कहा जाता है. जो पाठकों को पसंद नही आता है.

इस Tutorial में हम आपको Blogger Image को Lightbox में Open होने से कैसे Stop करें कि पूरी जानकारी देंगे. और आप जानेंगे कि Overlay क्या होती है? Blogger Lightbox क्या होता है? और Lightbox में Image Open होने से कैसे रोके?

Overlay एवं Lightbox क्या है – What is Overlay and Lightbox in Hindi?

Overlay का मतलब होता है Layers के ऊपर Layers होना. यानि किसी एक चीज के ऊपर दूसरी चीज का होना.जब Blogger Post Image पर क्लिक किया जाता है तो वह Image Post Content के उपर खुल जाती है और पूरी स्क्रीन को Cover कर लेती है. इसे ही Image Overlay कहा जाता है.

यदि Blogger Post में एक से ज्यादा Images है तो बाकि Images Thumbnail के रूप में दिखाई देती है. और उन्हे एक-एक करके देखा जा सकता है. यदि हमे वापस Post पर जाना हो तो दाएं तरफ Close X बटन से Overlay को बंद करके जाना पडता है.

Blogger के द्वारा Overlay Box को Lightbox नाम दिया गया है. यानि जो Images Open होती है वे सभी Lightbox में Open होती है. मगर Lightbox सभी Users को पसंद नही आता है. इसलिए Overlay Opening को Stop करना पडता है. जिसका तरीका नीचे बताया जा रहा है.

Blogger Image को Lightbox में Open होने से Stop करने का तरीका

Step: 1 Blogger.com पर जाकर गूगल अकाउंट से Log in कीजिए. Log in करने के लिए आप अपनी Gmail ID और Password का इस्तेमाल करें. और उसी अकाउंट का इस्तेमाल करे जिससे आपने ब्लॉगर पर Sing in किया था.

Blogger Image को Lightbox में Open होने से Stop करने का तरीका
Blogger Image को Lightbox में Open होने से Stop करने का तरीका

Step: 2 Blogger पर लॉग इन करने के बाद आपके सामने Blogger Dashboard खुल जायेगा. यहाँ से आप Blog List से Down Arrow की सहायता से अपना ब्लॉग सेलेक्ट कर लें. मतलब आप जिस Blogger Blog के लिए Lightbox Overlay Stop करना चाहते है. अगर आपके पास एक से ज्यादा ब्लॉग है तो. अगर आपके पास केवल एक ही ब्लॉग़ है तब आप ये स्टेप छोड दें.

Step: 3 Blog Select करने के बाद आपके सामने Blog Specific Dashboard Open होगा. यहाँ से आप बांए तरफ थोडा नीचे जाकर Settings पर क्लिक करें.

Step: 4 ऐसा करने के बाद आपके सामने Blogger Settings Expand होगी. यहाँ से आप Posts, Comments and Sharing पर क्लिक कीजिए.

Blogger Blog में Image Overlay Stop करने की पूरी जानकारी हिंदी में 2020 1
Image Overlay Stop

Step: 5 अब आपके सामने Posts, Comments and Sharing Settings Open होगी. यहाँ से आपको सबसे ऊपर Posts Settings में से Showcase images with Lightbox ?Settings को देखना है जो Yes होगी.

Step: 6 आप Showcase images with Lightbox? Settings को No कर दें और दांए तरफ थोडा सा ऊपर जाकर नई सेटिंग को Save settingsपर जाकर सेव कर दें. Blogger Image Overlay Stop हो जायेगा और अब कोई भी Blogger Image Lightbox में Open नही होगी.

Blogger Blog में Image Overlay Stop करने की पूरी जानकारी हिंदी में 2020 2
Image Overlay Stop

बधाई हो! अब आपने Blogger Image को Lightbox में Open होने से Stop कर दिया है. लेकिन फिर भी Blogger Images Click करने पर Overlay में तो Open होंती रहेगी.

Conclusion

आज की पोस्ट में आपने जाना Blogger Blog में Image Overlay Stop करने की पूरी जानकारी हिंदी में। आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। Blog Me Image Overlay Stop की जानकारी के लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रुर ले। Image Overlay Kya Hai यह आप इस पोस्ट के द्वारा अच्छे से जान गये होंगे।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Blog Image Overlay Stop In Hindi ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।

हमारी पोस्ट What Is Image Overlay In Hindi? में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Gujarati Help Guru की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। 

हमारे साथ जुड़ने के लिये Join Social MediaFB Page | Telegram | WhatsApp | Instagram | Twitter

फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद.

💐आपका दिन शुभ हो।

Share This